IND vs PAK : आज शाम 7:30 बजे भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से एक बार फिर मुकाबला खेलेगी और पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी जीत हासिल करना चाहेंगे. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले (IND vs PAK) से पहले एक भारतीय खिलाड़ी की तबीयत बिगड़ गई है और इस खिलाड़ी के खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी हिस्सा नहीं लिया था.
भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तो पहले ही रविंद्र जडेजा के रूप में लग चुका है. रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. इसके बाद खबर आई है कि तेज गेंदबाज आवेश खान भी अस्वस्थ दिखाई पड़ रहे हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आवेश खान थोड़े बीमार हैं और उम्मीद है कि हम आने वाले मुकाबलों में उन्हें शामिल कर पाएंगे.
IND vs PAK : प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ खुलासा
भारत ने एशिया कप टूर्नामेंट के अभी तक दोनों मुकाबलो में जीत हासिल की है. इस दौरान आवेश खान दोनों ही मुकाबलों में टीम का हिस्सा थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने बताया कि आवेश की तबीयत खराब है वह आज प्रैक्टिस भी नहीं कर रहा है और उम्मीद है कि, ‘कल वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएगा. यदि ऐसा नहीं है तो बाद में वह टीम के साथ जुड़ेगा.’
एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में केवल 3 तेज गेंदबाजों को ही शामिल किया गया है. अगर आवेश खान भी टीम से बाहर हो जाएंगे तो गेंदबाजों की कमी जरूर रहेगी. इसके बाद दो तेज गेंदबाजों के साथ ही भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना होगा. आवेश खान ने पिछले दो मुकाबलों में केवल दो ही विकेट हासिल किए हैं और वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं.