IND vs PAK : दोस्तों 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस महा मुकाबले के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है। अब 23 अक्टूबर को मुकाबला देखने लायक होगा। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की टीम में एक घातक खिलाड़ी ने एंट्री पा ली है। जिसने की पिछली बार टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को हराने में पूरा योगदान दिया था।
दोस्तों एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे जिसके बाद में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह टी-20 विश्वकप का भी हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है और शाहीन शाह अफरीदी के बारे में खबर दी है। शाहीन शाह अफरीदी अब 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़ेंगे और वहां होने वाले अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए यह बड़ी खुशी की बात है।
IND vs PAK : पिछले T20 वर्ल्ड कप में की था शानदार गेंदबाजी
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के एक शानदार तेज गेंदबाज है जो कि भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। क्योंकि पिछले साल हो गए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट कर इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसी की वजह से भारत वह मुकाबला हार गई थी। शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह रिकवर हो गए हैं और टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
IND vs PAK : वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान (उपकप्तान), हैदर अली, आसिफ अली, हरीस रउफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर, शान मसूद।
IND vs PAK : भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।