IND vs PAK : रविवार के दिन खेले गए भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबला को भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के लिए भारत ने आखिरी गेंद तक काफी संघर्ष किया लेकिन यह मैच जीत लिया। इस मैच में भारत के यह पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पाकिस्तान को हराने में अपना पूरा दम लगा दिया था। आइए इनके बारे में जानते हैं।

IND vs PAK : यह पांच खिलाड़ी है भारत के हीरो

1. विराट कोहली (Virat Kohli) :

विराट कोहली भारत की इस जीत (IND vs PAK) के सबसे बड़े हीरो रहे हैं। उन्हीं की बदौलत भारतीय टीम यह हारा हुआ मैच भी जीत गई है। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारत अब यहां से मैच नहीं जीत पाएगी लेकिन आखिरी ओवरों में विराट कोहली ने आतिशी पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। इस पारी में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।

IND vs PAK

2 अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) :

एशिया कप में आलोचनाओं का सामना करने वाले अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके शानदार काम किया। उसके बाद में उनके द्वारा डाले गए आगे के ओवरों में उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अर्शदीप सिंह कि इससे कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत ही पाकिस्तान शुरू के ओवरों में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और पीछे रह गई।

3. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) :

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी और स्विंग के चलते हैं पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बांधे रखा था पाकिस्तान के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदों को छू भी नहीं पा रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ने अपने द्वारा डाले गए 4 ओवर में मात्र 22 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।

4. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) :

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में एक अहम रोल निभाया है उन्होंने पहले तो गेंदबाजी करवाते हुए अपने द्वारा डाले गए 4 ओवर में मात्र 30 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इसके बाद में उन्होंने बल्लेबाजी में भी पूरा दम दिखाया और भारत के लिए महत्वपूर्ण 40 रन बनाए।

5. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) :

मोहम्मद शमी ने भारतीय T20 क्रिकेट की टीम में 1 साल बाद में प्रवेश किया है और आते ही उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सभी को खुश कर दिया है उनके द्वारा डाले गए 4 ओवर में उन्होंने मात्र 25 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *