IND vs PAK : ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्डकप के दौरान भारत ने अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है, जिसका जश्न हर कोई भारतीय मना रहा है. दिवाली के एक दिन पहले मिली इस जीत से भारतीयों की दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई है. इस जीत से सबसे ज्यादा खुश शायद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर है, क्योंकि उनकी इस खुशी को बयान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह भारत के मैच जीतते ही बच्चो की तरह खुशी से नाचते हुए दिखाई दिए.

भारतीय टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे है. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पाकिस्तान के गेंदबाजो के छक्के छुड़ा दिए. विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जैसे ही आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन ने 1 रन लेकर टीम को जीताया तो मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम खुशी से झूम उठा.

इस जीत के साथ ही सुनील गावस्कर भी खुशी से उछल उछल कर डांस करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ श्रीकांत और इरफान पठान भी जश्न मनाते नजर आ रहे है. अब वायरल वीडियो को लेकर सुनील गावस्कर ने अपना रिएक्शन दिया है.

IND vs PAK

IND vs PAK : गावस्कर ने दिया ये बयान

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा है कि, “टीम इंडिया कोई मैच जीत जाती है तो हमें हमेशा ही खुशी होती है. लेकिन जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच जीतता है तो हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. पिछले साल हमें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 2021 में भारत को पाकिस्तान के हाथो वर्ल्डकप में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था. उस समय पाकिस्तान ने भारत को पहले मुकाबले में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जिसके कारण तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और तत्कालीन कोच रवि शास्त्री को आलोचकों के मुँह से काफी कुछ सुनना पड़ा था. पिछले एक साल से पाकिस्तान भारत पर हावी नजर आ रही थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *