IND vs PAK : आज शाम 7:30 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इन दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेंगे. ऐसा पाकिस्तान के खिलाड़ी बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए करेंगे. आपको बता दें कि मानसून के दौरान पाकिस्तान के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई थी. पिछले चौबीस घंटों में पाकिस्तान में 119 लोगों की जान बाढ़ के कारण जा चुकी है.
सबसे ज्यादा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 76 लोगों ने बाढ़ के कारण अपनी जान गवा दी. इसके अलावा पख्तूनख्वा में 31, गिलगित बालटिस्तान में 6 और बलूचिस्तान प्रांत में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दी है.
IND vs PAK : पाकिस्तान में कई जगह बाढ़ पीड़ित
पाकिस्तान के कुल 110 जिलों में बाढ़ आई है, जिसमें से 72 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में इस बाढ़ के कारण करीब 3 करोड लोगों का नुकसान हुआ है. अचानक आई इस आपदा के कारण साढ़े नौ लाख घर बर्बाद हो गए हैं. इसी दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए ऐलान किया है.
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले (IND vs PAK) से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि इस समय पाकिस्तान के लोग बड़ी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. एक टीम के नाते हम इस मुश्किल समय में हमारी जनता की हर जरूरत मदद करेंगे.
IND vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप में हारा था भारत
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमें एशिया कप का अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. पिछले साल अक्टूबर में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन भेज पूरी टीम की कमर तोड़ दी थी. इस कारण भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ही बिना कोई विकेट गवाएं टीम को जीता दिया. लेकिन इस बार चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोटिल होने के कारण एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाए हैं.