IND vs PAK : एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान में जीत हासिल की है. आज यानी 28 अगस्त को भारत और उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई है. पिछले साल इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप खेला गया था. उस समय पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब भारतीय टीम उस पिछली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.

इस मुकाबले (IND vs PAK) से एक दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की रणनीति से लेकर प्लेइंग इलेवन तक के बारे में कई सवालों का जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक न्यूज़ रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से पाकिस्तान दौरे के बारे में सवाल पूछा. रोहित शर्मा ने उस पाकिस्तानी रिपोर्टर को ऐसा जवाब दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

IND vs PAK

IND vs PAK : रोहित ने दिया ये जवाब

कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘अगर इस प्रश्न का जवाब मेरे पास होता, तो मैं जरूर उत्तर देता. इस बात का फैसला तो बोर्ड्स करता है कि हमें क्या करना है और कहाँ खेलना है. यह सब हमारे हाथ में नहीं है. हमारे सामने जो टूर्नामेंट आता है, हम वही खेलने पहुंच जाते हैं. हमें खेलने के लिए भेजा जाएगा, हम वहां पहुंच जाएंगे. बोर्ड ने इस बारे में कुछ फैसला लेता है तो हम जरूर खेलेंगे.’

भारतीय टीम साल 2008 के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. अब दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक आने के बाद दोनों देशों की टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है. पिछली बार साल 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. उसने पाकिस्तान ने तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. वनडे सीरीज में पाकिस्तान 2-1 से जीत गई थी और T20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एशिया कप के मुकाबले (IND vs PAK) से पहले आपस में काफी हंसी मजाक और बातचीत की है. दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम को भी लंबे समय तक बातचीत करते हुए देखा गया. कुछ दिनों पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और बातचीत की.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *