IND vs PAK : एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई, जिसे जानकर सब दंग रह गए. भारत और पाकिस्तान का मैच देखने आया एक शख्स पाकिस्तानी फैन बनकर लोगों के साथ प्रैंक करने लग गया. लेकिन उसको यह चीज ही भारी पड़ गई. उत्तर प्रदेश के रहने वाले संयम जायसवाल को पाकिस्तान की जर्सी पहनकर भारतीय टीम का झंडा हाथ में लेकर भारत को सपोर्ट करना भारी पड़ गया.

अब संयम जायसवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग हो रही है और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है. इस भारतीय नागरिक ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनी.

हर किसी का सपना होता है कि वह भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच लाइव देखें. लेकिन इसी मैच के दौरान एक इंसान को प्रैंक करना महंगा पड़ गया. जब संयम एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच को देखने पहुंचे तो उन्हें भारतीय टीम की जर्सी नहीं मिली तो उन्होंने पाकिस्तान टीम की जर्सी ले ली और प्रैंक करने के बारे में सोचने लगे. लेकिन यह सब उन पर ही भारी पड़ गया.

IND vs PAK

IND vs PAK : ये करना चाहते थे प्रैंक

संजय जायसवाल ने बताया कि, “जब मुझे स्टेडियम के बाहर दुकानों पर भारतीय टीम की जर्सी उपलब्ध नहीं मिली तो मैंने पाकिस्तान की जर्सी खरीद ली. मैंने सोचा था कि पाकिस्तानी दर्शकों को मैं उनकी टीम की जर्सी पहनकर ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’ के नारे लगाकर चिढ़ाऊंगा. लेकिन मुझे इस नुकसान के बारे में पता नहीं था. मैं बिल्कुल निर्दोष था मैंने पाकिस्तान की जर्सी पहनी हुई थी और मेरे हाथ में भारत का झंडा भी था. मेरे पिताजी हार्ट पेशेंट हैं और उनका कहना है कि उन्हे तनाव से दौरा पड़ेगा. हर कोई मुझे देशद्रोही बता रहा है.”

संयम जायसवाल की इन तस्वीरों के साथ कुछ लोगों ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बीजेपी के दूसरे नेताओं को भी टैग कर दिया है. इसके अलावा संयम के खिलाफ FIR की मांग भी की जा रही है. संयम ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “कई अन्य लोगों की तरह, मैं निश्चित रूप से, भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशंसक हूँ. मेरा एक दोस्त अमेरिका से दुबई आया था, मैंने उसके साथ ही स्टेडियम में आकर मैच देखने का प्लान बनाया था.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *