IND vs PAK : दोस्तों T20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 13 अक्टूबर को रविवार के दिन होने वाला है जिसके लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मैच मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। अभी यह सामने आ रहा है कि भारतीय टीम मेलबर्न में पहुंचकर वहां पर अच्छे से प्रैक्टिस कर रही है ताकि वह पाकिस्तान की टीम को वहां पर धूल चटा सके। भारतीय टीम गुरुवार को ही मेलबर्न में पहुंच चुकी थी और आज शुक्रवार को सुबह से ही मैदान पर ट्रेनिंग के लिए आ गई है।

बीसीसीआई ने एक फोटो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है कि अब भारतीय टीम भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच के लिए तैयारियों में लग गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले भारत मैच के लिए ब्रिसबेन में थी लेकिन वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मेलबर्न में मौसम की बात करें तो यहां पर आज सुबह से बारिश नहीं आई है और मौसम साफ दिखाई दे रहा है जो कि एक अच्छी बात है।

IND vs PAK

IND vs PAK : शाम को भी नेट्स में भारतीय टीम करेगी प्रैक्टिस

सुबह के टाइम भारतीय टीम का कंडीशनिंग सेशन रखा गया था और आज के दिन भारत एक और सेशन करने वाली है जो कि शाम को होगा। इस सेशन में भारतीय टीम मेलबर्न के मैदान पर जमकर नेट्स पर प्रैक्टिस करेगी और अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की काबिलियत को परखेगी। हालांकि भारत का मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा लेकिन भारतीय टीम शुक्रवार और शनिवार 2 दिन तक यहां पर प्रैक्टिस करेगी.

मेलबर्न आते समय भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने अपने साथियों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित शर्मा की बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है इससे पता चलता है कि रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आए हैं। कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अपनी फैमिली को लेकर ही ऑस्ट्रेलिया आए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *