IND vs PAK : T20 वर्ल्ड कप के दौरान 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसकी चर्चा अभी भी सोशल मीडिया पर हो रही है. इस दौरान भारत ने 4 विकेट शेष रहतेआखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हरा दिया. यह खबर सुनने में आ रही है कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का ऐसा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन कैसे और कब यह समझिये इस समीकरण से

भारतीय क्रिकेट टीम ने दिवाली के 1 दिन पहले अपने फैंस को एक शानदार गिफ्ट दिया है. छोटी दिवाली के दिन भारतीय टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम को शानदार तरीके से शिकस्त दी है. भारतीय क्रिकेट टीम की इस जबरदस्त जीत के कारण सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं और उनकी खुशी दुगनी हो गई है.

इसी दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने एक ऐलान किया है कि भारत और पाकिस्तान का यह मैदान दोबारा देख सकते हैं. यही मैच आपको रात 8:00 बजे दोबारा देखने को मिलेगा और यह हाईलाइट नहीं बल्कि एक एक गेंद का प्रसारण होगा. इस तरह सभी को लगेगा कि लाइव मैच चल रहा है.

IND vs PAK

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली.

इस दौरान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने आते ही पहली बॉल पर एक शानदार शॉट मारा और एक रन लेकर भारत को जीता दिया. तब से ही दिवाली की खुशी भारतीय फैंस के लिए दुगनी हो गई.

IND vs PAK : इन दो खिलाड़ियों ने किया कमाल

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट किया. इन दोनों खिलाड़ियों के पैवेलियन लौटते ही पाकिस्तान की टीम कमजोर पड़ गई. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने अपनी T20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *