IND vs PAK : आपने आईसीसी टूर्नामेंट में कई बार भारत और पाकिस्तान की टीमों को आमने सामने खेलते हुए देखा होगा. लेकिन अब लंबे समय बाद एक टूर्नामेंट हो रहा है जहां भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ेंगे. लेकिन यह आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं होने वाला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नामीबिया में ग्लोबल T20 सीरीज हो रही है जिसे क्रिकेट नामीबिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह ग्लोबल T20 नामीबिया सीरीज सितंबर में शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारत की घरेलू टीम बंगाल और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स (IND vs PAK) एक दूसरे से भिड़ेंगी. इस दौरान श्रीलंका में होने वाला एशिया कप यूएई में खेला जा रहा होगा.

ग्लोबल T20 नामिबिया सीरीज में 4 टीमें भाग लेगी जिसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका से होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम का नाम जल्द ही सामने आ जाएगा. चौथी टीम नामीबिया की ही होगी. बंगाल टीम ने अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि कर दी है और पाकिस्तान से लाहौर कलंदर्स (IND vs PAK) ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी हैं.

IND vs PAK

IND vs PAK : बंगाल ने किया टीम का ऐलान

सितंबर में होने वाली ग्लोबल T20 नामिबिया सीरीज के लिए बंगाल ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन होंगे. इसके अलावा बंगाल की टीम में शाबाज अहमद, आकाशदीप, ईशान पोरल, मुकेश कुमार और रितिक चटर्जी जैसे कई खिलाड़ी भी शामिल है.

इस सीरीज को लेकर बंगाल बहुत उत्साहित है और बंगाल क्रिकेट के सचिव ने इस पर कहा है कि, ‘ टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर हमारे अध्यक्ष अभिषेक डालमिया के पास आया और उन्होंने हमें सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया. हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले 6-7 मैच खेलने का मौका स्वीकार किया क्योंकि हमें एक वर्ल्ड कप टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है. जो टीम नामीबिया सीरीज खेलने जा रही है वह नई टीम है. हम उसकी काबिलियत परखना चाहते हैं कि वह टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है.’

नामीबिया सीरीज के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईअस्वरन (कप्तान), ऋत्विक चौधरी, अभिषेक दास, रनजोत सिंह खैरा, श्रेयांश घोष, करण लाल, रितिक चटर्जी, शाहबाज अहमद, श्रेयन चक्रवर्ती, अभिषेक पोरल (विकेटकीपर), सुप्रदीप देबनाथ (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, आकाशदीप, ईशान पोरल, सौम्यदीप मंडल, रवि कुमार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *