IND vs PAK : एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचने वाली चौथी टीम पाकिस्तान बन चुकी है. कल खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की है. अब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महा मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. इस मुकाबले को जीतने के लिए रोहित शर्मा कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे. खराब फॉर्म के कारण कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे होगी, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन.

एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. लेकिन राहुल इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं और T20 वर्ल्ड कप से पहले वह फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का सकते हैं, जिन्होंने हांगकांग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. अगर शुरुआती तीनों बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करते हैं तो भारत आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगा.

IND vs PAK

IND vs PAK : ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

विराट के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिख सकते हैं. हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने क्या गदर मचाया था, यह तो आप सभी देख चुके हैं. सूर्यकुमार यादव का भारत का मिस्टर 360 या एबी डीविलियर्स माना जाता है. उनके बाद पांचवें नंबर पर और राउंडर हार्दिक पांड्या खेलते हुए दिख सकते है. हार्दिक पांड्या ने पिछले मुकाबले (IND vs PAK) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

कप्तान रोहित शर्मा इस बार विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी को दे सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले (IND vs PAK) में दिनेश कार्तिक ने शानदार विकेटकीपिंग की थी. उनके पास काफी अनुभव है जो भारतीय टीम के काम आ सकता है.

कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में सुन सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी घातक गेंदबाजी में माहिर है. खराब फॉर्म में चल रहे आवेश खान की जगह रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पिनर यूज़वेंद्र चहल तो टीम में शामिल ही है. लेकिन चोटिल हो चुके रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *