IND vs PAK : इस बार से श्री लंका की जगह एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया है. एशिया कप का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इन दोनों टीमों के बीच लंबे समय बाद कोई एक मैच देखने को मिलता है. लेकिन एशिया कप के दौरान इस एक हफ्ते में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी. इसके लिए बस दोनों टीमों को इतना सा काम करना होगा.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला गया. भारत ने यह मुकाबला हराकर पाकिस्तान से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लिया है. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर भारत को 148 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. इन दोनों के बीच मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरकार बाजी भारतीय टीम ने ही मारी.
IND vs PAK : इस दिन हो सकता है दूसरा मैच
एशिया कप में हिस्सा लेने वाली 6 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान और हांगकांग शामिल है तो भी ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है. अगर ग्रुप ए की टॉप टीमों में भारत और पाकिस्तान शामिल रहती है तो दोनों के बीच एक और मुकाबला हो सकता है. ग्रुप स्टेज के बाद 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला होने की संभावना है.
एशिया कप के सुपर 4 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेगी. इनमें से जीतने वाली दो टीमें फाइनल में हिस्सा लेगी. एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. इसलिए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ सकती हैं. दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है.