IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शानदार अंदाज में हराया. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम 19.5 उसमें ऑल आउट हो गई और 148 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को आखिरी में एक छक्का लगाते हुए फिनिश किया. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.
IND vs PAK : हार्दिक ने बताया गेंदबाजी को ताकत
हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिए जाने के बाद उन्होंने बताया कि आखरी ओवर में जडेजा से जो बात हो गई उसी कारण मैच (IND vs PAK) जीत पाए. तान्या ने आगे बात करते हुए कहा कि, “गेंदबाजी करते हुए परिस्थितियों का आकलन और अपनी स्किल का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है. मेरी गेंदबाजी ही मेरी ताकत रही है. जिसमें शॉर्ट और हार्ड लेंथ की गेंदबाजी ज्यादा असरदार रही है. हम अच्छी तरह से इनका उपयोग करें और बल्लेबाज गलती करते ही आउट हो जाते हैं.
अगर आपको ऐसे लक्ष्य का पीछा करना है तो बार-बार योजना बनाते रहना चाहिए. मुझे पता था कि एक युवा गेंदबाज है और एक बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं. हमें अंतिम ओवर में 7 रन चाहिए थे, लेकिन अगर 15 रन भी चाहिए होते तो मैं खुद ही सोचता. मुझे पता था कि आखिरी ओवर में गेंदबाज मुझसे ज्यादा प्रेशर में है. मैं सभी चीजों को आसान रखने की कोशिश करता हूं.”
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी समय में भारतीय टीम को 3 गेंदों में 6 रन की जरूरत थी और सभी पर काफी प्रेशर था. उसी समय हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मैच फिनिशर की भूमिका निभाई. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 194 का रहा. उन्होंने चार चौके और एक मैच विनिंग छक्का भी लगाया. इसके अलावा चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट भी लिए.