IND vs NZ : दोस्तों 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है इस समय सुपर 12 के लिए मुकाबले तथा बाकी के टीमों के लिए वार्म अप मैच चल रहे हैं। T20 विश्व कप का पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। भारतीय टीम का पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो चुका है और आज के दिन बुधवार को भारत का दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तेजतर्रार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था इसलिए t20 विश्व कप की टीम में उनकी जगह है एकदम पक्की है और भारतीय टीम को जिताने में भी उनका एक बड़ा हाथ रहेगा। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) हो रहे वॉर्म अप मैच में सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी।

IND vs NZ

IND vs NZ : इन दोनो खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका

भारत और न्यूजीलैंड के मैच में सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा रहा है तो दीपक हुड्डा या ऋषभ पंत को इस टीम के खिलाफ खेलने का मौका दिया जा सकता है ताकि जरूरत पड़ने पर उनको भी टीम में खिलाया जा सके। अभी जो है निर्णय रोहित शर्मा का होगा कि वह किस को मौका देते हैं। हालांकि ऋषभ पंत को काफी मौके दिए जा चुके हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यह भी पता चला है कि ऋषभ पंत को कुछ इंजरी हुई है इसलिए हो सकता है कि दीपक हुड्डा को इस बार मौका मिले।

सूर्यकुमार यादव इस समय हर मैच में अर्धशतक लगा रहे हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उनकी इसी फॉर्म के चलते वह इस समय दुनिया के दूसरे नंबर के T20 बल्लेबाज है। हाल ही में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड की टीम में 98 रन पर ऑल आउट हो गई थी। आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच हो रहे मैच का हाल चाल लेकर हम जल्द ही आपके पास आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *