IND vs NZ : T20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले दो वार्म अप मैच खेलने थे, जिसमें पहला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और जीत भी लिया लेकिन दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होना था जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया है। काफी देर तक बारिश होने के बाद पहले तो इस मैच को पांच–पांच ओवर का किया गया था लेकिन हालत इतनी खराब थी कि इस मैच को रद्द ही कर दिया गया। भारत का यह आखिरी वार्म अप मैच था।

बारिश ने सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के मैच को ही रद्द नहीं करवाया बल्कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच भी मैच नहीं होने दिया तथा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हो रहा मैच भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को जब भारत और पाकिस्तान का मैच होगा तब भी मेलबर्न में 70% चांस बारिश होने के हैं।

IND vs NZ

IND vs NZ : भारत का मुकाबला होगा पाकिस्तान से

अब भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। जिसके लिए भारतीय टीम और उसके फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत को इस मैच से पहले दो वार्म अप मैच खेलने थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ी लय में नजर आए तथा जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 4 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और अपनी फॉर्म को दिखा दिया। इसके अलावा केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया उनका साथ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने भी दिया।

विराट कोहली ने फिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम डेविड को रन आउट किया और एक शानदार कैच भी पकड़ा। अगर कोहली ऐसा नहीं करते तो भारत यह मैच हार जाती। जबकि शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए तथा उस ओवर में एक विकेट रन आउट से मिला। न्यूजीलैंड ने भी एक बार अपने साउथ अफ्रीका के साथ खेला था लेकिन उस मैच में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा यह टीम मात्र 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और साउथ अफ्रीका की टीम यह मैच 1 विकेट के नुकसान पर जीत गई।

IND vs NZ : इस प्रकार हैं टीम्स

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत।

न्यूजीलैंड की टीम

डेवोन कान्वे (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चेपमैन, एडम मिल्ने, मिचेल सेंटनर, ईश सोडी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, टीम सऊदी, जिम्मी नीशम, ट्रेंट बौल्ट, माइकल ब्रेसवेल।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *