IND vs NED : दोस्तों भारत का T20 विश्व कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी जिसके बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर से पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रही अब भारत का अगला मुकाबला नीदरलैंड से होने वाला है।
भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) का मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 अक्टूबर को होगा जहां पर यह दोनों टीमें अभी प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त है। नीदरलैंड की बात करें तो उसने अभी बांग्लादेश के हाथों 9 रन से हार का सामना किया है। अगर नीदरलैंड को भारत को कड़ी टक्कर देनी है तो उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करना होगा वरना वह बड़े भारी अंतर से हारने वाली है। भारत और नीदरलैंड का यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 12:30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस 12:00 बजे ही हो जाएगा।
IND vs NED T20 World Cup : यहां देख सकते है लाइव मैच
अगर आप भारतीय हैं तो आप इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं उसके अलावा आप वर्ल्ड कप के किसी भी मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मोबाइल पर भी यह मैच देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार नामक ऐप पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर सभी भारतीय मैचों का प्रसारण होता है इसके अलावा आपको दूसरे मुकाबले देखने हैं तो आप हॉटस्टार या स्टार स्पोर्ट्स का सहारा ले सकते हैं।
IND vs NED भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
IND vs NED : नीदरलैंड की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कोलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास दलीदे, ब्रैंडन ग्लेवर फ्रेड क्लासेन, स्टीवन मायबर्ग, एन अनिल तेजा, मैक्स ओडाउड, शारिज अहमद, टिम प्रिंगल, टिम वेन डर गुगटन, लोगन वैन विक, पॉल वेन मिकरेन, रूलोफ वैन डर मर्व, विक्रमजीत सिंह।