IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। संजू सैमसंग के वापसी हुई है, तो राहुल त्रिपाठी को भी पहली बार चुना गया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें नजरअंदाज किया गया है, जो खिलाड़ी टीम में रहने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

IND vs IRE : हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं…

1. पृथ्वी शॉ:- मुंबई रणजी टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को भारत के लिए अभी तक एक ही T20 खेलने का मौका दिया गया है। जिसमें वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में वह 147 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को उन्होंने लगातार तेज शुरुआत दी है। इसके बाद भी आयरलैंड दौरे पर जाने के लिए इस बेहतरीन खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई।

2. नीतीश राणा:- नीतीश राणा को पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दिया गया था। लेकिन वह बल्लेबाजी से कुछ कमाल नहीं कर पाए, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने पर, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख भी व्यक्त किया था।

IND vs IRE

3. टी नटराजन:- टी नटराजन एक यॉर्कर स्पेशलिस्ट है जिन्हें 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने अभी तक 4 T20 मैच खेले हैं। जिसमें से उनके नाम 7 विकेट दर्ज है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भी इन्होंने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें आयरलैंड (IND vs IRE) जाने का मौका नहीं दिया।

4. राहुल चाहर:- राहुल चाहर को यूज़वेंद्र चहल की जगह T20 वर्ल्ड कप में जगह दी गई थी। उन्होंने साथ इंटरनेशनल T20 मैच खेले हैं, जिनमें 10 विकेट भी उनके नाम है। इसके बाद भी इस बेहतरीन खिलाड़ी को आयरलैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया। राहुल चाहर ने आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए 13 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

5. राहुल तेवतिया:- पहले आईपीएल 2020 और बाद में आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। गुजरात टाइटंस को उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में भी जीत दिलाई, जहां पर हार पक्की थी। इसके बाद भी उन्होंने भारतीय टीम में आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के लिए चयनकर्ताओं ने शामिल नहीं किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *