IND vs IRE : 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज मे जहां ऋषभ पंत और अय्यर जैसे दिग्गज खिलाडी नहीं खेल रहे वहाँ मैंने दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे मैच में जगह दी गई है। अगर हम आयरलैंड दौरे की बात करें तो यहां पर दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय टीम के पास ऐसे दो खिलाड़ी हैं जो उनकी कमी पूरी कर सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के खत्म होते ही कई खिलाड़ियों के भाग्य चमक उठे। इनमें से एक नाम है राहुल त्रिपाठी का जो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं। उन्होंने कई बार सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जिताए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कई लोगों को चौकाया है। इस बार उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 413 रन बनाए हैं। उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई हैं। राहुल त्रिपाठी श्रेयस अय्यर की जगह 3 नंबर पर खेलने आएंगे। मैं अपने प्रदर्शन और बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं।
IND vs IRE : ऋषभ पंत की जगह संजू सेमसन को जगह दी गई
इसके अलावा आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर ऋषभ पंत की जगह संजू सेमसन को जगह दी गई है। संजू सैमसन घातक बल्लेबाजी के साथ अच्छी विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। इस बार आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम राजस्थान रॉयल को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने 17 मैचों में 458 रन बनाए थे। इन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंदर विकेटकीपिंग करने का मौका भी मिल सकता है।
अगर हम आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बात करें तो आज तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेले हैं और तीनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर कप्तानी हार्दिक पांड्या तो उप कप्तानी भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है।