IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में तीसरे नंबर पर किस खिलाड़ी को खिलाया जाएगा इसके लिए अभी काफी कशमकश है। आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दोनों ही नहीं खेल रहे हैं। अब इनकी जगह है तीसरे नंबर पर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा यह एक सवाल है।

हाल ही में भारतीय पूर्व कोच रहे शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को इसका हल बताया है। उन्होंने खिलाड़ी का नाम बताते हुए उसे तीसरे नंबर पर खेलने के लिए एकदम सही बताया है।

IND vs IRE : इसे दे तीसरे नम्बर पर मौका

रवि शास्त्री ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए राहुल त्रिपाठी की तारीफ की और बताया कि राहुल त्रिपाठी के अंदर स्कोरबोर्ड चलाते रहने की काबिलियत है और वह बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखते हैं।

IND vs IRE

उन्होंने कहा कि, “जब वह मैदान पर होते हैं तो स्कोरबोर्ड चलता रहता है। वह एज वाली गेंद को खेलने से पीछे हट नहीं हटते शॉट बनाने की क्षमता उनके पास जो हरफनमौला खेल है, वह किसी भी विपक्ष या किसी गेंदबाज से प्रभावित नहीं होती है। वह शानदार स्ट्राइक से खेलते हैं जो कि नंबर 3 पर जबरदस्त है क्योंकि वह इसे खूबसूरती से खेलते है।”

IND vs IRE : IPL में किया बेहतर प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राहुल त्रिपाठी ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 158.23 की स्ट्राइक रेट और 37.54 की औसत से 413 रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग के इस फोन को देखते हुए उन्हें आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम:- हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *