IND vs HK : भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला गया. भारत ने इस मुकाबले में हांगकांग को 40 रन से हरा दिया था. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग ने 5 विकेट गंवाकर केवल 152 रन ही बनाए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर कुल 192 रन बनाए. इस पारी में केएल राहुल ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए. जिसमें 2 छक्के भी शामिल है.
इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की. कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 3 छक्के उन्होंने जड़े. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 261 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. हांगकांग के 29 रन देकर एक विकेट और मोहम्मद गजनफर 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब हुए.
IND vs HK : 40 रन से दी शिकस्त
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने 10 रन, बाबर हयात ने 41 रन, यासीम मूर्तजा ने 9 रन, किंचित ने 30 रन, आयुष ने 14 रन, जीशान ने 26 रन नाबाद और मैकेंजी स्कॉट ने 16 रन नाबाद बनाए.
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया.युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया. रविंद्र जडेजा ने 15 रन और आवेश खान ने 53 रन दिए. रविंद्र जडेजा और आवेश खान ने भी एक-एक विकेट लिया.