IND vs ENG : भारतीय टीम ने पांचवे टेस्ट मैच के दौरान अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी है। भारत ने पहली पारी (IND vs ENG) में 132 रन कि बढ़त बना रखी है। टीम ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे। अब भारत 257 रन कि बढ़त के साथ आगे है। आज मतलब चौथा दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण है।

टीम अपनी बढ़त को 400 रन तक बढ़ाना चाहेगी और 2 सेशन में बल्लेबाजी करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने न्यूजिलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचो में शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज (IND vs ENG) में 2-1 से आगे है और ये मैच जरूर जीतना चाहेगी या ड्रा करवाना चाहेगी।

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। कीवी टीम ने उसे 296 रन का लक्ष्य दिया था। उसने इसे 54.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम का रनरेट 5.44 का रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद ही अच्छा है। जॉनी बेयरस्टो 44 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे थे। स्ट्राइक रेट 161 का रहा था। वहीं जो रूट ने नाबाद 86 और ओली पोप ने 82 रन बनाए थे।

IND vs ENG

IND vs ENG : चौथी पारी में 6 का रन रेट

इससे पहले नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली। टीम ने न्यूजीलैंड के 299 रनों के लक्ष्य को 50 ओवर में पूरा कर लिया। इसका मतलब टीम के रन रेट 6 रन की रही। यह एक रिकॉर्ड है। जॉनी बेयरस्टो ने यहां भी आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 92 गेंदों पर 136 रन बनाए। जिनमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 70 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए।

इंग्लैंड की टीम के पिछले दो रिजल्ट को लेकर भारतीय टीम सतर्क रहेगी। जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में शानदार शतक भी जड़ा है। शुरुआत में उन्होंने धीरे खेला लेकिन बाद में आक्रामक बल्लेबाजी की। लेकिन एजबेस्टन का एक रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। यहां चौथी पारी में कभी भी 300 रन नहीं बने हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *