IND vs ENG T20 : एजबेस्टन में टेस्ट मैच हारने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई रात 10:30 बजे टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. पांचवा टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम पहला t20 मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. आइए बताते हैं कि इंडिया और इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज कौन कौन हो सकते हैं?
IND vs ENG T20 : रोहित शर्मा और ईशान किशन
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं. कोरोना से पीड़ित होने के कारण रोहित शर्मा एजबेस्टन में टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. टेस्ट मैच में शुभ्मन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने सलामी बल्लेबाजी की थी. लेकिन पहले T20 मैच रोहित शर्मा टीम में वापसी कर चुके हैं और सलामी बल्लेबाज बनेंगे. इसलिए टीम की पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. आईपीएल 2022 के बाद रोहित शर्मा पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे.
लंबा आराम लेने के बाद उम्मीद है कि रोहित शर्मा शानदार पारी खेलेंगे. रोहित शर्मा का साथ देने ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन मैदान पर आ सकते हैं. वर्तमान में ईशान किशन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वह कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि वह उसी तरह अपना खेल जारी रखेंगे और टीम को एक अच्छी शुरुआत देंगे.
IND vs ENG T20 : जोस बटलर और जेसन रॉय
इंग्लैंड की टीम की तरफ से जोस बटलर और जेसन रॉय पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जॉस बटलर का आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन था कि आज भी फैंस उनके परफॉर्मेंस को याद करते हैं. उन्होंने छक्के चौके लगाकर सीजन को यादगार बना दिया था. इस बार वह इंग्लैंड के T20 कप्तान है.
बटलर ने नेशनल की टीम की तरफ से अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था. बटलर को भारतीय गेंदबाज आसानी से आउट नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही जेसन रॉय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. जेसन रॉय का T20 प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बटलर चाहेंगे कि भारत के खिलाफ (IND vs ENG T20) वह आक्रामक बल्लेबाजी करें और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाऐं.