IND vs ENG T20 : आखिरी टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को 7 जुलाई से इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।
भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मैच के लिए काफी अलग टीम का चुनाव किया है। वही बाकी दो मैचों के लिए एक अलग टीम का चुनाव किया गया है। इस सीरीज (IND vs ENG T20) के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे। वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। रोहित शर्मा की टीम में इस 31 साल के खिलाड़ी को हिस्सा बनाया गया है, जिसको अपने डेब्यू मैच का इंतजार था।
IND vs ENG T20 : T20 सीरीज में करेगा डेब्यू
आयरलैंड सीरीज में टीम का हिस्सा बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को अभी भी अपने डेब्यू मैच का इंतजार है। आयरलैंड सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिल सका था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के पहले मैच में राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है।
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि लंबे समय से डेब्यू का इंतजार कर रहे 31 वर्षीय राहुल त्रिपाठी को इस बार भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। अगर उन्हें मौका मिल गया तो यह मैच और सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
IND vs ENG T20 : आईपीएल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन
राहुल त्रिपाठी ने हाल ही में आई पी एल 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 414 रन बनाए थे। आईपीएल के इस प्रदर्शन को देखते हुए हैं उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया था।
राहुल त्रिपाठी साल 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 76 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1798 रन निकले हैं।
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान।