IND vs ENG T20 Series : एजबेस्टन में टेस्ट मैच हारने के बाद इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आज, 7 जुलाई से यह शुरू होने वाली है. इस बार पहले टी20 मैच में भारत के 5 बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे. पहले मैच के लिए इन को आराम किया गया है. आइए बताते हैं कौन-कौन से हैं वे खिलाड़ी…
ये 5 खिलाड़ी नहीं होंगे पहले टी-20 मैच में शामिल :- भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच की शुरुआत साउथेम्पटन के एजेस बाउल में होंगी. एक तरफ नए कप्तान जॉस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टीम एंट्री करेगी तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा कप्तान के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार खेलेंगे.
हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ दौरे पर गए खिलाड़ी ही पहले T20 (IND vs ENG T20 Series) मैच का हिस्सा होंगे. पहले T20 मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
IND vs ENG T20 Series : इस कारण इन्हे दिया गया आराम
मिली जानकारी के अनुसार इन भारतीय खिलाड़ियों को टी20 मैच से बाहर करने के पीछे बीसीसीआई ने कहा है कि वह अपने स्टार बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर आए यह पांच खिलाड़ी पहले टी20 मैच के दौरान आराम करेंगे. लेकिन दूसरे T20 मैच में यह पांचों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे.
पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
IND vs ENG T20 Series : दूसरे और तीसरे T20 मैच के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (wk), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
इंडिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम :- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली.