IND vs ENG T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम के पुराने कप्तान रोहित शर्मा फिर कप्तानी करते हुए दिखेंगे. पहले टी-20 मैच में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा को पहले मैच के लिए शानदार प्लेइंग इलेवन चुननी होगी. हम आपकोपहले टी-20 की संभावित प्लेइंग इलेवन बताने जा रहे हैं.
IND vs ENG T20 : यह होंगे सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा टीम में वापसी कर चुके हैं. इसलिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन का ओपनिंग करना लगभग तय है. इशान किशन पिछली कुछ सीरीजों से ओपनिंग पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये है मिडिल ऑर्डर :- इस टीम के मिडिल ऑर्डर में आपको दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी दिखेंगे. दिनेश कार्तिक टीम में फिनिशर की भूमिका में होंगे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
IND vs ENG T20 : इनमे से कोई एक होगा टीम में शामिल
इस बार टीम में अक्षर पटेल या वेंकटेश अय्यर दिख सकते है. अक्षर पटेल लगातार भारतीय टीम में खेलते रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं किया. वही वेंकटेश अय्यर लंबे समय से टीम स्क्वाड में शामिल तो किए जा रहे हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं. इसलिए उन्हें टीम में शामिल करने की ज्यादा संभावना लग रही है.
ये होंगे गेंदबाज :- टीम में गेंदबाजी का भार संभालते हुए सबसे पहले सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल होंगे. इसके बाद अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जाएगा . बचे हुए 2 गेंदबाजों में डेट ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल और स्पीड मास्टर उमरान मालिक को शामिल किया जा सकता है.