IND vs ENG T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया. इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम 50 रनों के बड़े अंतर से जीत चुकी है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर मैदान पर टॉस करने के लिए मौजूद है. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर नेटॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
टॉस जीतने का मिलेगा फायदा
इस मैच में टॉस जीतने की भूमिका अहम रोल निभाएगी. टॉस जीतकर जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसके लिए निर्णय फायदेमंद रहेगा. इस मैदान के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. इसका कारण यह है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का 20% चांस ही रहता है. एजबेस्टन मैदान की पिच बैटिंग करने के लिए फायदेमंद मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजी पहले करने वालों को फायदा अधिक होगा. इसके साथ ही है मैदान तेज गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. इसके अलावा मिडिल ओवरों में स्पिनर गेंदबाज भी अच्छी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
IND vs ENG T20 : मैदान के मौसम का हाल
बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरा T20 (IND vs ENG T20) मुकाबला शनिवार को खेला गया. इस दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जब भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG T20) की टीमें मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी तो थोड़ी बहुत धूप रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बिल्कुल भी बारिश नहीं होगी. मैच के दौरान यहां का तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है. मैदान पर हवा की गति लगभग 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन.