IND vs ENG T20 : इंग्लैंड बनाम इंडिया के बीच T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है. बतौर कप्तान जोस बटलर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आमने सामने है.

इंग्लैंड (England) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 215 रन का स्कोर बनाया है. अब भारत (India) को जीतने के लिए 216 रनों की जरूरत है.

IND vs ENG T20 : डेविड मलान का अर्धशतक

इंडिया और इंग्लैंड के बीच चले जा रहे हैं इस टी-20 (IND vs ENG T20) मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की तरफ से डेविड मलान ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने केवल 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस मुकाबले में डेविड मलान ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 5 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. इसके बाद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने उनका विकेट लिया.

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे इस आखिरी टी-20 मुकाबले में पहले ओवर में कप्तान जॉस बटलर के रूप में इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा. कप्तान बटलर 9 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 2 चौकों की सहायता से 18 रन बनाकर आउट हुए. आवेश खान (Aavesh Khan) ने उनको आउट कर पवेलियन वापस भेजा. इसके बाद उमरान मलिक ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को आउट किया. जेसन रॉय ने 26 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

IND vs ENG T20

IND vs ENG T20 : इंग्लिश टीम को तीसरा झटका फिलिप साल्ट के रूप में

इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG T20) के खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में इंग्लिश टीम को तीसरा झटका फिलिप साल्ट के रूप में लगा जो 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए. हर्षल पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद रवि बिश्नोई ने इंग्लैंड के टीम को चौथा झटका दिया. उन्होंने शानदार पारी खेल रहे डेविड मलान को 77 रन पर आउट किया. इसके बाद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने मोईन अली को 0 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद इंग्लैंड को छठा झटका हैरी ब्रुक के रूपये में लगा.जिन्होंने 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने हैरी ब्रुक को आउट किया. अंत में लिविंगस्टोन 29 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जॉर्डन 11 रन पर रन आउट हुए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *