IND vs ENG T20 : दीपक हुड्डा को इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में नहीं लिया गया है. यह आखिरी मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इस बार इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं के इस फैसले से उनके फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे है और ट्विटर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
IND vs ENG T20 : दीपक हुड्डा को नहीं मिली टीम में जगह
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 4 बड़े बदलाव किए हैं. आज टीमों में रवि बिश्नोई, आवेश खान, उमरान मलिक और श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. लेकिन भारतीय प्लेइंग इलेवन (IND vs ENG T20) में दीपक हुड्डा का नाम दिखाई ना देने पर उनके फैन नाराज हो गए हैं. चयनकर्ताओं के इस फैसले से नाराज फैंस ट्विटर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है की प्लेइंग इलेवन में हुड्डा को जगह दी जानी चाहिए थी। आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाडियों को खिलने के बजाय उन्हें मौका दिया जाना चाहिए था, इतना ही नहीं तीसरे मुकाबले (IND vs ENG T20) में बुमराह और भुवनेश्वर जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों को भी बाहर रखा गया है। इस बात से फैंस काफी नाराज़ है।