IND vs ENG : भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) क्रिकेट टीम का तीसरा मैच भले ही इंग्लैंड ने जीता हो. लेकिन इस मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बहुत ही सुर्खियां बटोरी है. सूर्यकुमार यादव ने जरूरत पढ़ने पर एक बहुत शानदार और विस्फोटक शतक लगाया. लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीता नहीं सके.

लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पिछली रात लगाए गए शतक के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें वह बीसीसीआई से सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला….

IND vs ENG

IND vs ENG : 11 साल पुराना ट्वीट वायरल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा T20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना एक ट्वीट फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह ट्वीट रोहित शर्मा ने 10 दिसंबर 2011 को 9:33 रात में किया था. स्ट्रीट में रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की बहुत तारीफ की है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद जैसे खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया तो रोहित शर्मा का वह 11 साल पुराना ट्वीट उनके फैंस शेयर करने लगे. जिसके बाद यह ट्वीट वायरल हो गया.

इस ट्वीट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ की है और लिखा है, “चेन्नई में बीसीसीआई के पुरस्कार में शामिल हुआ. कुछ रोमांचक क्रिकेट आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को भविष्य में मुंबई से खेलते हुए देखना चाहता हूं.”

IND vs ENG : सूर्यकुमार का शानदार शतक

इंग्लैंड के खिलाफ और प्ले में तीन विकेट गिर जाने के बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर मौजूद थे. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक तरीके से शतक लगाया. श्रेयस अय्यर ने दूसरी ओर से मजबूती से खेल संभाल रखा था.

जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 212 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 117 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. 117 रनों की पारी चौथे नंबर पर बल्लेबाज का किसी भी खिलाड़ी का टॉप स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम था. जो कि उन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *