IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 जुलाई को हुआ. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम इंग्लैंड को इस T20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. लेकिन इंग्लैंड की टीम भी इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगी.

इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज को 2-1 पर लाना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे मैच (IND vs ENG) के बाद टीम में कुछ बदलाव करने के संकेत दिए हैं. तीसरा T20 मुकाबला (IND vs ENG) जीतने के लिए भारतीय टीम में बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है.

इस बार भी रोहित शर्मा ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं. दूसरे टी-20 (IND vs ENG) मुकाबले में टीम में खिलाड़ियों को मौका देने के लिए यह बदलाव अच्छा साबित हुआ था. इस बदलाव से भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. इसके अलावा रोहित शर्मा ने पहले ही कह दिया है कि ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतारेंगे.

IND vs ENG

IND vs ENG : यह रहेगा मिडिल ऑर्डर

विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया गया है. इसलिए भारतीय टीम के पिछले मैचों के रवैए को देखकर कहा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ही इस मैच में मौका मिलेगा. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद की जा सकती है.

अगर हम दीपक हुड्डा की बात करें तो उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद टीम में सीनियर और बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की टीम में एंट्री होने की आशंका कम हो गई है. इस निर्णय के बाद फैंस में भी नाराजगी देखी गई है. भारतीय टी-20 टीम ने एक फिनिशर की भूमिका में दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) की एंट्री हो सकती है. ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है. लेकिन इस बात के चांस बहुत कम है.

तेज गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने इस तरह का परफॉर्मेंस दिया था उसे देखते हुए इस मैच में भी उन्हें शामिल किया जाएगा. रविंद्र जडेजा और युजवेन्द्र चहल स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखेंगे तो हर्षल पटेल को भी टीम में मौका मिलेगा.

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/दीपक हुड्डा , रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *