IND vs ENG : भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। यह पिछले साल का बचा हुआ मैच रिशेड्यूल किया गया है। इस सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण पांचवा मैच रद्द कर दिया गया था लेकिन अब इसे 5 जुलाई तक खेला जाएगा। मैच के पहले भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स के बीच टॉस हुआ। इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए।
यह रहा पहले दिन का मैच:- टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी भारतीय टीम ने 48 रन के स्कोर पर 18वे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। शुभ्मन गिल ने 18 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 14 रन बनाए। जिसके बाद तीन और खिलाड़ी 100 रन बनने से पहले ही आउट हो चुके थे। जिसमें हनुमा विहारी 20 रन, विराट कोहली 22 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs ENG : ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेली
इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेली और टीम को आगे बढ़ाया। पंत ने 146 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रविंद्र जडेजा 83 रन पर नाबाद हैं। (IND vs ENG) पहले दिन भारतीय टीम 338 रन पर 7 विकेट खो चुकी है और 73 ओवर का मैच खत्म हो चुका है।
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 19 ओवर डाले।जिसमें उन्होंने 52 रन दिए और तीन विकेट लिए। इसके साथ ही 4 मेडन ओवर भी डाले। मैथ्यू पोट्स ने 17 ओवर में 85 रन देकर दो विकेट लिए और दो ओवर मेडन डाले। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 10 ओवर में 34 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। जो रूट ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया।
IND vs ENG:- इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 111 गेंदें खेली। जिसमें 131 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के भी लगाए।उन्होंने जरूरत के समय शानदार पारी खेली है। किसी गेंदबाज के उन्हें आउट ना कर पाने के बाद पूर्व कप्तान जो रूट गेंदबाजी के लिए आए और पंत उनकी गेंद पर कैच आउट हो गए।