IND vs ENG ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को लंदन के ओवल में खेला गया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में मंगलवार को 25.2 ओवर में 110 रन पर ढेर कर दिया. टीम को जीत के लिए 111 रन चाहिए थे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंग्लैंड को पहला झटका भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने दिया. बुमराह ने दूसरे ही ओवर (IND vs ENG ODI) में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बुमराह ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को पीछे धकेल दिया.

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान जो रूट मात्र 2 गेंद खेलकर ही आउट हो गए. बुमराह ने जो रूट के ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ी छोटी गेंद डाली थी, जिसमें सामान्य से थोड़ा ज्यादा उछाल आया और जो रूट का इस गेंद पर बाहरी किनारा लगा और अपना विकेट खो दिया.

IND vs ENG ODI

IND vs ENG ODI : 110 पर किया इंग्लैंड को ऑल आउट

इंग्लैंड की टीम ने 17 ओवर में ही 4 विकेट खो दिए थे. जसप्रीत बुमराह ने पारी के दूसरे ही ओवर में जेसन रॉय और जो रूट को आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके अगले ओवर में ही बेन स्टोक्स गोल्डन डक का शिकार हुए और उन्हें भी पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. मोहम्मद शमी ने उनका विकेट लिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया.

उन्होंने 8वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया. 14 वें ओवर (IND vs ENG ODI) में प्रसिद्ध कृष्णा ने मोइन अली को आउट किया. 17वें ओवर में क्रेग ओवरटन आउट. 24वें ओवर में ब्रायडन कार्स को जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने आउट किया। इस प्रकार जसप्रीत बुमराह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.

भारतीय टीम की तरफ से सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 18.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने 10 विकेट से इंग्लैंड को मात दीऔर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया.

IND vs ENG ODI : दोनों टीम की प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11– रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड प्लेइंग 11– जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *