IND vs ENG ODI : टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरु हो चुकी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के ओवल में खेला गया. यह मैच भारतीय टीम इंग्लैंड में इतिहास बनाने के लिए खेल रही थी ऐसा लग रहा था. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम भी कर लिया. इस मैच के सुपर हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रहे. बल्लेबाजी के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी बल्लेबाजी ने जमकर रंग बनाए और 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

भारत ने पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने लगभग 10 ओवर में ही इंग्लैंड के आधे खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. यह कारनामा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने किया. इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली. यह मैच (IND vs ENG ODI) ऐतिहासिक रहा और इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे भी. देखे पूरे मैच के रिकॉर्डस….

IND vs ENG ODI

IND vs ENG ODI : मैच के दौरान बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

1. ODI में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग

6/4 – स्टुअर्ट बिन्नी
6/12 – अनिल कुंबले
6/19 – जसप्रीत बुमराह
6/23 – आशीष नेहरा

2. आज पहली बार किसी एकदिवसीय मैच की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सभी 10 विकेट लिए गए.

3. मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय बने

80 – मोहम्मद शमी*
97 – अजीत अगरकर
103 – जहीर खान
106 – इरफान पठान
106 – अनिल कुंबले

4. जसप्रीत बुमराह ने वनडे में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल लिया

5. वनडे में इंग्लैंड बनाम भारत (IND vs ENG ODI) द्वारा सबसे कम टोटल

2022 में 110*
2006 में 125
1985 में 149
बुमराह – 6 विकेट
शमी – 3 विकेट
कृष्णा – 1 विकेट

6. सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी

6609 – सचिन/गांगुली
5000 – धवन/रोहित*
3919 – सचिन/सहवाग

7. वनडे में भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

120 – सचिन तेंदुलकर
77 – सौरव गांगुली
60 – रोहित शर्मा*

8.18वीं बार रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे में 100 रनों की साझेदारी की।

26 – सचिन/गांगुली
20 – दिलशान/संगक्कारा
18 – रोहित/धवन*
18 – रोहित/कोहली
16 – गिलक्रिस्ट/हेडेन

9.ओपनर्स की ओर से सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन

6609 – सचिन/गांगुली
5372 – हेडन/गिलक्रिस्ट
5150 – हेन्स/ग्रीनिज
5000 – रोहित/धवन*
4198 – अमला/डी कॉक

10. वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग स्पेल (2002 से)

4/7 – भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका (2013)
4/9 – बुमराह बनाम इंग्लैंड*
4/27 – श्रीनाथ बनाम श्रीलंका (2003)

11.इंग्लैंड में एक अतिथि खिलाड़ी द्वारा

सबसे ज्यादा वनडे रन – रोहित शर्मा
सर्वाधिक वनडे शतक – रोहित शर्मा

12. ODI में भारत द्वारा सबसे तेज़ चेज़

11.3 ओवर बनाम केन (2001)
14.5 ओवर बनाम वेस्टइंडीज (2018)
18.4 ओवर बनाम इंग्लैंड (2022)*

13. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में वनडे में सिर्फ 25 मैचों में 7 अर्द्धशतक और 7 शतक बनाए

14. रोहित शर्मा ने ENG vs IND वनडे में एकदिवसीय फॉर्मेट का अपना 250वां सिक्स लगाया

250 – रोहित शर्मा
222 – एमएस धोनी
195 – सचिन तेंदुलकर
189 – सौरव गांगुली
153 – युवराज सिंह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *