IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहा है. यह पिछले साल का रिशेड्यूल किया हुआ मैच है.4 दिन का खेल समाप्त हो चुका है. चौथे दिन की समाप्ति पर भारत के पास 119 रनों की लीड है.
इंग्लैंड के दो खिलाड़ी अभी मैदान पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है और शतक बनाने के करीब है. इंग्लैंड के पास अभी 7 विकेट बाकी हैं. चौथे दिन के समाप्ति पर इंग्लैंड 3 विकेट गंवाकर 259 रन बना चुकी है. अब खेल के आखिरी पांचवें दिन इंग्लैंड को सिर्फ 119 रन जीत के लिए चाहिए.
IND vs ENG : टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रन पर सिमटी
चौथे दिन का खेल पूरी तरह से इंग्लैंड की टीम के पक्ष में रहा.दूसरी पारी के दौरान भारत केवल 245 रन ही बना पाया. चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. जिसमें 8 चौके भी शामिल हैं.
वहीं पहली पारी में शतक के बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली है. 86 गेंद पर 57 रन बनाए जिसमे 8 चौके शामिल हैं. बाकी खिलाड़ी शुभमन गिल ( 4 रन), हनुमा विहारी ( 11 रन), विराट कोहली ( 20 रन), श्रेयस अय्यर ( 19 रन), रविंद्र जडेजा ( 23 रन), शार्दुल ठाकुर ( 4 रन), मोहम्मद शमी ( 13 रन), जसप्रीत बुमराह ( 7 रन) और मोहम्मद सिराज नाबाद ( 2 रन) पर वापस लौटे.
IND vs ENG : इंग्लैंड के दो खिलाड़ी दिखा रहे अपना कमाल
दूसरी पारी के लिए इंग्लैंड के टीम बल्लेबाजी करने उतरी. जिस के सलामी बल्लेबाज एलेक्स ने 64 गेंदों पर 56 रन बनाए और आउट हो गए. जैक क्रॉउली 76 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ओली पॉप बुमराह की तीसरी गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए.
जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच शानदार साझेदारी हुई. जो रूट ने 112 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 9 चौके भी शामिल है. जॉनी बेयरस्टो ने 87 गेंदों में बेहतर रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर यह दोनों नाबाद हैं.
IND vs ENG : अब भारतीय गेंदबाज दिला सकते हैं जीत
भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर भारत यह मैच हार गया तो यह सीरीज टाई हो जाएगी. लेकिन भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.
राहुल द्रविड़ की कप्तानी के बाद भारतीय टीम ने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. तीसरे दिन की समाप्ति तक यह मैच भारतीय टीम के पक्ष में था. लेकिन अब मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों और भारतीय गेंदबाजों के बीच मुकाबला होगा.