IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई. यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 32वें ओवर में घाटी. भारत के लिए यह ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे थे. शमी ने इस ओवर की पहली ही गेंद स्टंप को निशाना बनाकर डाली, लेकिन गेंद बेयरस्टो को चकमा देते हुए स्टंप के ऊपर से निकल गई.

इस बीच स्लिप में खड़े विराट कोहली ने बेयरस्टो का ध्यान भंग करने के लिए कुछ बोला, इस पर इंग्लिश बल्लेबाज ने भी पलटकर करते हुए जवाब दिया. बात आगे बढ़ती उससे पहले ही मैदानी अंपायरों ने बीच-बचाव करते हुए खेल को दोबारा शुरू करवा दिया.

कोहली के साथ हुई बहस के बाद बेयरस्टो ने अपना गुस्सा भारतीय गेंदबाजों पर निकालना शुरू कर दिया. उन्होंने जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 11वां शतक जड़ दिया. बेयरस्टो के रौद्र रूप को देखकर लोगों ने कोहली को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. लोगों का मानना है कि बेयरस्टो संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कोहली को उन्हें उकसाने की क्या जरूरत थी. लोगों का मानना है कि कोहली के उकसाने के बाद ही बेयरस्टो इतना ज्यादा आक्रामक हुए.

IND vs ENG

IND vs ENG : जिमी नीशम ने भी कुछ ऐसा ही विचार प्रकट

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भी कुछ ऐसा ही विचार प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘विपक्षी टीमें जॉनी बेयरस्टो को नाराज क्यों करती रहती हैं, वह 10 गुना और बेहतर हो जाता है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘उसे प्रत्येक सुबह एक टोकरी उपहार दें. उसे बताएं कि जब वह बल्लेबाजी कर रहा है, तो आप उसकी कार को अच्छी तरह से धो रहे हैं. उसे खुश करने के लिए कुछ भी करें.’

बता दें तीसरे दिन (IND vs ENG) की समाप्ति के बाद कोहली के साथ हुए विवाद पर बेयरस्टो ने भी अपना विचार प्रकट किया है. इंग्लिश बल्लेबाज ने इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि “हम पिछले 10 साल से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी है. हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हम दोनों प्रतिस्पर्धी हैं. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. आप अपनी टीम को खेल में आगे ले जाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी जरूरी होता है, वह करते हैं. यह खेल का हिस्सा होता है.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *