IND vs ENG : भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में 7 विकेटों से मिली हार के बाद भले ही भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया हो लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है. जिस पर भारतीय टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट कर बड़ा रिएक्शन दिया है. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूती प्रदान की थी. लेकिन जडेजा और पंत का शतक टीम को जीत नहीं दिला पाया.

IND vs ENG : भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं हारी हिम्मत

यह सीरीज जीतने का भारतीय टीम के पास पूरा मौका था लेकिन वह हाथ से निकल गया. आपको बता दें साल 2017 के बाद अभी तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर कोई सीरीज नहीं जीती है.

अगर वह इस सीरीज के आखिरी मुकाबले और जीत लेती तो कई सालों का इंतजार खत्म हो जाता. इसलिए कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जीत और हार तो खेल का हिस्सा है. हार से सबक लेते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ना चाहिए. वहीं इस टेस्ट में मिली हार के बाद जडेजा और पंत ने अपने रिएक्शन दिए हैं. जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक ऐसा खेल जिसमें उतार-चढ़ाव रहा.

अपनी टीम के लिए योगदान देना हमेशा एक अच्छा अहसास रहा, भले ही हम पिछड़ गए. एक कठिन लड़ाई वाली सीरीज, जहां प्रतियोगिता अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर थी.’ वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्वीट करके लिखा, ‘टारगेट थोड़ा आगे बढ़ गया है लेकिन फोकस अभी भी बरकरार है. हम मजबूत होकर वापसी करेंगे.’

IND vs ENG

IND vs ENG : इन दो खिलाड़ियों ने तोड़ा भारत का सपना

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय टीम की जीत पर पानी फेर दिया. मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, जिसका फायदा इंग्लैंड को मिला.भारत के 350 से ज्यादा रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया. जिसमें जो रूट ने 142 रन नाबाद और जॉनी बेयरस्टो ने 114 रन नाबाद रहकर इंडिया को हराया.

खेल के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने कोई भी गलती नहीं की, जिस कारण से भारत को वापस मैच में आने का मौका ही नहीं मिला. चौथे विकेट के लिए 269 रनों की साझेदारी हुई. जिसके कारण इंग्लैंड ने भारत को पांचवां टेस्ट के पांचवें दिन 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *