IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और अगर यह मैच ड्रॉ ही रहता है तो भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

ऋषभ पंत ने जड़ा शतक:- इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम 98 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो चुकी थी। बाद में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने ऐतिहासिक साझेदारी को अंजाम दिया। उन्होंने 222 रन की साझेदारी की और भारत को वापस ट्रैक पर लेकर आए। इस मैच में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा और 146 रन बनाकर आउट हो गए। इस शानदार पारी के कारण ऋषभ पंत की हर तरफ तारीफ हो रही है।

भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बन गए हैं। शुरुआती दौर में आक्रामक खेल दिखा रही इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम को ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने पानी पिला दिया।

IND vs ENG

IND vs ENG : ECB के कैप्शन पर भड़के कार्तिक

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपलोड की गई पहले दिन के खेल की हाईलाइट के टाइटल से नाराज दिखे। उन्होंने अपनी आपत्ति ट्विटर पर जाहिर की।

ECB ने इसे हाईलाइट कर कैप्शन “Joe Root dismisses dominant Pant” दिया था। ऐतिहासिक पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के बजाय इंग्लैंड ने उनका विकेट लेने वाले गेंदबाज जो रूट की तारीफ की। यह बात दिनेश कार्तिक को चुभ गई और इसके लिए उन्होंने बोर्ड को लताड़ लगा दी।

IND vs ENG : दिनेश कार्तिक ने दिया सुझाव

दिनेश कार्तिक ने सुझाव देते हुए ट्विटर पर लिखा कि इतने रोमांचक और मनोरंजक खेल के बाद हैडलाइन कुछ और बेहतर हो सकती थी। ECB ऋषभ पंत के बारे में भी कुछ तारीफ कर सकता था।

आपकी जानकारी के लिए बता देंगे पहले भी इंग्लैंड और इंग्लैंड का बोर्ड अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसी हरकतें कर चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को सबसे बड़ा एंटरटेनर का अवार्ड दिया। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और लक्ष्मण ने भी उनकी तारीफ की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *