IND vs ENG : इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले जा रहे हैं आखिरी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। बुमराह की कप्तानी में भारत चौथे दिन काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस मैच में ऋषभ पंत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 146 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत अपनी दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 300 से ज्यादा रन की बढ़त दे चुकी हैं। लेकिन इस मैच में दो बाकी खिलाड़ियों ने अपने कोच और कप्तान बुमराह का भरोसा तोड़ा है। इस मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है।
IND vs ENG : शुभमन गिल
इस टेस्ट मैच में ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए शुभ्मन गिल ने दोनों ही पारियों में कुछ कमाल नहीं किया। पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। इस प्रदर्शन को देख टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ बहुत निराश हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद शुभ्मन गिल की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। तो रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव होने के कारण इस टेस्ट में से बाहर हो गए थे। शुभ्मन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी देकर उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन वह दोनों पारियों में ऐसा करने में नाकामयाब रहे।
IND vs ENG : हनुमा विहारी
भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले हनुमा विहारी ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कुछ कमाल नहीं किया। उनके चलते टीम में मयंक अग्रवाल को मौका नहीं दिया गया जबकि मयंक एक शानदार टेस्ट खिलाड़ी है।
टीम के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हनुमा विहारी से एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह इस मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 31 रन बनाने में कामयाब हुए। ऐसा देखकर लगता है कि टीम में आगे खेलना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।