IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 12 जुलाई से वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 12 जुलाई के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया. विशेष रूप से भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. पहले वनडे मैच (IND vs ENG) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग इलेवन में नहीं थे.

IND vs ENG : चोटिल है विराट कोहली

पहला मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की चोट के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. इस बातचीत के दौरान बुमराह ने बताया कि, “कल का दिन बहुत अच्छा था और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपकी तारीफ जरूर होती है. लेकिन अगर किसी दिन आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वही लोग आपकी आलोचना करने लगते हैं. इसलिए मैं तारीफ और आलोचनाओं के बहकावे में नहीं आता. मैं हमेशा अपनी कमियों पर ध्यान देता हूं. मैं यह नहीं देखता कि मैंने आज कैसा प्रदर्शन किया है. हमेशा अपना 100% देने की कोशिश करता हूँ. मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूँ. आपकी तालियों का बहुत बहुत धन्यवाद.”

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले मैच (IND vs ENG) में चोटिल होने के कारण खेल नहीं पाए थे. आखिरी टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनकी ग्रोइन में चोट लग गई थी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के बारे में बताते हुए कहा कि, “विराट को कितनी चोट लगी है इसके बारे में मुझे नहीं पता क्योंकि मैं आखिरी टी-20 मैच में नहीं खेल पाया था. लेकिन मैं आशा करता हूं कि अगले मैच में वह हमारे साथ जरूर खेलेंगे. मुझे सच में उनकी चोट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.”

IND vs ENG

IND vs ENG : अपने प्रदर्शन के बारे में बोले बुमराह

पहले वनडे मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और उनका साथ निभाते हुए मोहम्मद शमी ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया.

अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा, ” जब मैं और मोहम्मद शमी एक साथ गेंदबाजी करते हैं तो हम बातचीत करते रहते हैं. हमने गेंद स्विंग होने के बारे में एक-दूसरे से बातचीत की. जब दो गेंदबाज एक दूसरे की तारीफ करते है तो सुनकर बहुत अच्छा लगता है. मोहम्मद शमी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे हैं. मुझे उनके साथ गेंदबाजी करने में बड़ा मजा आता है और हम इस दौरान एक-दूसरे से काफी बातचीत करते हैं.”

भारतीय गेंदबाजों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को 10 विकेट से यह मैच (IND vs ENG) जीताया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 111 रन के लक्ष्य को हासिल किया. रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली और बाकी रनों का योगदान शिखर धवन ने किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *