IND vs ENG 2nd T20 : इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इसी मैदान पर इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच हारा था. अब दूसरे टी-20 मुकाबले में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी. इसके लिए दो टीमें पहले ही अनाउंस कर दी गई थी.

दूसरे मैच (IND vs ENG 2nd T20) में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे. जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग इलेवन में आते ही इस तेज गेंदबाज को बाहर होना पड़ सकता है.

IND vs ENG 2nd T20

IND vs ENG 2nd T20 : बुमराह इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 के दूसरे मैच में वापसी कर रहे हैं. अब पहले से मौजूद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. हर्षल पटेल ने पहले मैच में खेलते हुए 3 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8 की रही थी. T20 क्रिकेट में इस इकॉनमी को अच्छा माना जाता है. अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी उन्हें दूसरे मैच से बाहर होना पड़ सकता है.

हर्षल पटेल के अलावा टीम में भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं, जिनको बाहर करने का कोई खतरा नहीं लेना चाहेगा. इन्होंने पहले T20 मैच में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में केवल 10 रन दिए थे और एक विकेट लिया था. इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर को पारी के पहले ही और में आउट किया था.

IND vs ENG 2nd T20 : इन खिलाड़ियों की भी होंगी वापसी

दूसरे T20 मैच में बुमराह के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा भी टीम में वापसी करते हुए दिखेंगे. इन खिलाड़ियों को पहले मैच में आराम दिया गया था. दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों के आ जाने से टीम एक अलग ही अवतार में दिखाई देगी. इस मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा अपनी लगातार जीत को बरकरार रखना चाहेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *