IND vs ENG 2nd ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 12 जुलाई का पहला वनडे जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली थी. दूसरा वनडे मैच लंदन में खेला गया.दूसरे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 246 रन पर ऑल आउट कर दिया. दूसरे वनडे मैच में यूज़वेंद्र चहल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. सलामी जोड़ी ने 41 रन की साझेदारी की लेकिन पहला विकेट गिरते ही इंग्लैंड टीम के पैर लड़खड़ा गए. इसके बाद आधी टीम तो 102 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी.
IND vs ENG 2nd ODI : चहल ने कई रिकॉर्ड तोड़े
बाद में बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने 47 और डेविड विली ने 41 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 200 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. अंतिम बल्लेबाज ओवरटन ने टीम के लिए 10 रन जोड़कर इंग्लैंड के स्कोर को 246 तक पहुंचाया.
दूसरे वनडे मैच (IND vs ENG 2nd ODI) के दौरान यूज़वेंद्र चहल ने कई रिकॉर्ड तोड़े और एक नया रिकॉर्ड बना दिया. लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और इस मैदान पर भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. इस मामले में चहल ने मदनलाल, मोहिंदर अमरनाथ, आशीष नेहरा और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. यूज़वेंद्र चहल से पहले इस मैदान पर इन चारों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं. लेकिन दूसरे वनडे मैच के दौरान चहल ने 4 विकेट लेकर इन सब को पीछे छोड़ दिया है.
IND vs ENG 2nd ODI : चला चहल की स्पिन का जादू
दूसरे वनडे मैच (IND vs ENG 2nd ODI) के दौरान सबसे ज्यादा 4 विकेट यूज़वेंद्र चहल ने लिए. चहल ने पहला विकेट 15वे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट करके लिया. चहल ने जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी को विराम दिया और इंग्लैंड के स्कोर को बढ़ने से रोका.
जॉनी बेयरस्टो धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे और चहल की गेंद पर वह एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन चहल द्वारा फेंकी गई गुगली उनके बल्ले से टच होने के बजाय सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी और जॉनी बेयरस्टो क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट यूज़वेंद्र चहल ने 18 वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया. जो रूट ने भी चहल की गेंद पर स्विप मारने की कोशिश की थी लेकिन वे थोड़ा सा चूक गए और एलबीडब्ल्यू का शिकार हुए. जो रूट ने डीआरएस का प्रयोग किया लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद यूज़वेंद्र चहल में बेन स्टोक्स को और बाद में मोईन अली को आउट किया और उनकी तूफानी पारी को विराम दिया.