IND vs ENG 1st ODI : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तो सभी जानते हैं. आपने कई बार नरेंद्र मोदी जी की विदेश यात्रा पर ‘मोदी मोदी’ के नारे तो बहुत बार सुने होंगे. लेकिन इस बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ का फैन लंदन के ओवल में हो रहे इंग्लैंड और भारत के पहले वनडे मैच के दौरान योगी जी की तस्वीर के साथ बुलडोजर की तस्वीर भी साथ में लेकर आया.
इस फैन ने अपने मुख्यमंत्री के प्रति प्यार जताने का एक वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
IND vs ENG 1st ODI : अब दंगामुक्त हुआ उत्तरप्रदेश
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले वनडे (IND vs ENG 1st ODI) मैच के मैदान में पहुंचकर एक उत्तर प्रदेश के व्यक्ति ने अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है. व्यक्ति ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में चारों तरफ अपराध और माफिया राज था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले जो लोग अपने आपको सब कुछ समझते थे. वह अब उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. इसके बाद व्यक्ति ने बाबा योगी और बुलडोजर के बारे में बात की.
फैन ने बताया कि, “जितने भी अपराधी और माफिया उत्तर प्रदेश में अपने आपको सब कुछ समझते थे, वह उत्तर प्रदेश में दिखाई तक नहीं देते. मैं यहाँ ओवल स्टेडियम में मैच देखने आया हूं. यहां मेरी टी-शर्ट देखकर हर कोई कहता है कि आप बाबा योगी के प्रदेश से है. मैं यहां हमारे मुख्यमंत्री के सपोर्ट में आया हूं. पहले उत्तर प्रदेश में लोग जाने और रहने से डरते थे. पहले उत्तर प्रदेश में लूट, खसोट, दंगा, चोरी यह सब ज्यादा होता था और इन्हीं के नाम से उत्तर प्रदेश को जाना जाता था. लेकिन जब से बाबा योगी आदित्यनाथ ने वहां बुलडोजर चलाया है तब से विकास की गंगा बह रही है.”
IND vs ENG 1st ODI : गर्व से कहता हूं यह बात
इस वीडियो में योगी बाबा के फैन ने कहा कि, “पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चलता था और लोग वहां जाने से डरते थे. अब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन कर आए हैं, तब से वहां सिर्फ विकास हो रहा है. योगी बाबा के बुलडोजर चलाने से माफिया राज और गुंडे भाग गए है. स्टेडियम में कोई भी अगर मेरी टी शर्ट देखकर पूछता है कि आप बाबा के प्रदेश से हैं, तो मैं गर्व से कहता हूं कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं.”
मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा जानकारी मिली है कि मैच (IND vs ENG 1st ODI) देखने आया बाबा योगी का प्रशंसक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. शादी का नाम राहुल शर्मा बताया जा रहा है और यह पेशे से इंजीनियर है. राहुल योगी आदित्यनाथ के बहुत बड़े फैन है.