IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया का Border Gavaskar Trophy सीरीज़ निराशाजनक रहा है , पर 17 मार्च से भारत के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले वन्डे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने Squad का announcement कर दिया है जिसमे उनके दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी वापस आ गए हैं।

Also Read : IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

IND vs AUS के लिए ऑस्ट्रेलिया में आए ये दो खिलाड़ी वापिस

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया ने तीन वन्डे के सीरीज़ के लिए अपने 16 खिलाड़ियों के टीम में MItchell Marsh और Glenn Maxwell को शामिल कर दिया है। ये दोनों बड़े Allrounder लम्बे समय तक Injury से टीम से बाहर रहने के बाद भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे। Marsh और Maxwell अपने Injuries के कारण पूरे Big Bash League से बाहर रहे थे। T20 विश्व कप के बाद Glenn Maxwell का House Party में एक हादसे से उनका पैर टूटा था और Mitchell Marsh अपने बायें Ankle की Surgery के कारण टीम में नहीं थे।

IND vs AUS के लिए ऑस्ट्रेलिया का ODI Squad

Pat Cummins(C), David Warner, Travis Head, Marnus Labuschagne, Steve Smith, Glenn Maxwell, Mitchell Marsh, Alex Carey(wk), Josh Inglis(wk), Marcus Stoinis, Mitchell Starc, Jhye Richardson, Adam Zampa, Cameron Green, Ashton Agar, Sean Abbot

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके तेज़ गेंदबाज़ Jhye Richardson को भी टीम में शामिल किया है जिन्होंने Hamstring Injury के BBL Final नहीं खेला था। David Warner जो की Border Gavaskar Trophy से Elbow Fracture से बाहर हुए , उनको भी ODI टीम में ले लिया गया है।

बता दें की इसी साल भारत में ICC World Cup खेला जायेगा जिसकी तैयारी हर टीम कर रही है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का भारत में एक ODI सीरीज़ खेलना और उनके कई खिलाड़ियों का वापस आना, उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *