IND vs AUS : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज चल रही है जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर चल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच नागपुर में खेला गया था जिसमें 8 ओवरों के मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अब आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा जिसके लिए विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को खुली चुनौती दे दी है।
आपको बता दें कि दूसरे T20 मैच में विराट कोहली 6 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए थे और जल्द ही आउट हो गए थे। लेकिन भारतीय टीम यह मैच जीत गई जिसके बाद में विराट कोहली और बाकी सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि “हिसाब बराबर हो गया है अब आपको हैदराबाद में देखेंगे।”
IND vs AUS : रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
नागपुर में बारिश के चलते दूसरा T20 मैच (IND vs AUS) काफी छोटा कर दिया गया था और 8 ओवरों के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को 91 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर लिया था जिसमें भारतीय टीम की जीत का हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे हैं। रोहित शर्मा ने काफी तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 20 गेंदों में चार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर 46 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने दो विकेट हासिल किए।
एशिया कप में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली थी और एक शानदार शतक भी लगाया था लेकिन एशिया कप के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेल लिए हैं जिनमें उनका बल्ला अभी तक कुछ कर नहीं पाया है। पहले मैच में वह केवल 2 रन बना पाए थे जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 6 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं। अब यह देखना होगा कि क्या विराट कोहली की फॉर्म इतनी ही थी और अब वह रन बना पाएंगे या नहीं, यह तीसरे T20 मैच (IND vs AUS) में ही पता चलेगा।