IND VS AUS : T20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है जिसके लिए टीम इंडिया की घोषणा भी हो चुकी है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को कुछ खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली t20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाडी है जो काफी समय से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अगर उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वर्ल्ड कप में उसके खेलने पर संसय है।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत t20 में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जैसा काम उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किया है वैसा t20 में करने में नाकामयाब रहे है। वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने में तो ऋषभ पंत कामयाब हो गए है लेकिन उनका ऐसा ही प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रहा तो उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम की प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी। इस समय में ऋषभ पंत से ज्यादा दिनेश कार्तिक अच्छी फॉर्म में है। और दर्शक भी दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप की टीम में खेलते हुए देखना चाहते है।

IND VS AUS

IND VS AUS : T20 करियर नहीं रहा कुछ खास

ऋषभ पंत भारतीय टीम में काफी लम्बे समय से खेल रहे है। उन्होंने टेस्ट और वनडे में तो टीम को बहुत मैच जिताये है लेकिन उनके द्वारा खेले गए 58 t20 मैचों में ऋषभ ने सिर्फ 934 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत लगभग 24 का रहा है। हाल ही में खेले गए एशिया कप के मैचों में भी ऋषभ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उनको कई मौके दिए गए लेकिन उन्होंने 30 रन का आकड़ा भी नहीं छुआ।

IND VS AUS टीम इंडिया : रोहित शर्मा ( कप्तान ) , लोकेश राहुल , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या , आश्विन , चहल , अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव , हर्षल पटेल , जसप्रीत बुमराह , दीपक चाहर।

IND VS AUS टीम ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), टिम डेविड , स्टीवन स्मिथ, मैक्सवेल, एस्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सेम्स, सीन एबोट , जोश इंग्लिश, मैथ्यू वेड, केन रिचर्डसन, एडाम जम्पा, पेट कमिंस , नाथन एलिस, जोश हेजलवुड।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *