IND vs AUS : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 20 सितंबर को खेले जाने वाला पहला t20 मैच मोहाली में खेला जाएगा। तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज में खेलने के लिए एक भारतीय खिलाड़ी का आगमन फिर से हो गया है। लंबे समय से चोट की वजह से परेशान रहा यह भारतीय खिलाड़ी अब सामने वाली टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए एकदम तैयार हैं। आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की टीम का भी यह हिस्सा है।

दोस्तों भारतीय टीम के लिए खुशी की बात है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में हमें यह खिलाड़ी गेंदबाजी करता हुआ नजर आएगा। आपको यह तो पता ही होगा कि इंग्लैंड के दौरे के बाद से ही जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। चोट की वजह से ही है एशिया कप में भी पार्टिसिपेट नहीं कर सके। करीब करीब 2 महीने बाद टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है।

IND vs AUS

IND vs AUS : T20 क्रिकेट में शानदार रहा है करियर

जसप्रीत बुमराह T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक भारतीय गेंदबाज है। विकेट टेकिंग बॉलिंग के अलावा यह काफी इकोनामिक भी साबित हुए है। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 58 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 69 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनामी भी 6.46 की रही है। आखिरी ओवर्स में जसप्रीत बुमराह है जैसा खिलाड़ी भारतीय टीम को मिलना मुश्किल है क्योंकि इस दौरान वह काफी कम रन खर्च करते हैं और ज्यादा विकेट अपने नाम करते हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह के द्वारा खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 128 विकेट हैं और 72 वनडे मैचों में 121 विकेट।

वैसे तो जसप्रीत बुमराह हर टीम के खिलाफ ही अच्छा खेलते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बल्कि शानदार नहीं सबसे अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुल 11 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.13 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं जो कि कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया है। हमें आशा है कि इस बार भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

IND vs AUS : टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *