IND vs AUS : आईसीसी टी20 विश्व कप इसी साल खेला जाना है, जिसे लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं, इस प्रतियोगिता से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच एक टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 विश्वकप के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल अब विश्वकप से पहले भी भिड़ेंगी। इस सीरीज के ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। हालांकि, इस सीरीज की तारीखें अब तक स्पष्ट नहीं की गई है।
IND vs AUS : 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप
ऑस्ट्रेलिया फॉक्स क्रिकेट के अनुसार इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ये तीन मैच की टी20 सीरीज इस टुर्नामेंट से पहले खेली जाएगी। ऑस्टेलियाई टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच में चार मैंच की टेस्ट सीरीज 2023 में आयोजित की जाएगी। इस सीरीज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाएगा। ये सीरीज अगले साल 2023 में फरवरी और मार्च में खेली जाएगी। पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 में भारत आई थी, तब कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के खत्म होने के बाद सीधे दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ पांच मैच की टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है। ये सीरीज 9-19 जून के बीच खेली जाएगी। भारतीय टीम को आईपीएल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार सीरीज खेलनी है।
दक्षिण अफ्रीका के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के साथ सीरीज के लिए जाना है और इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में बचे हुए एक मैच को खेलना है। 5 मैच की सीरीज का एकलौता मैच 1 जुलाई को कैंप में कोरोना का मामला सामने आने के बाद स्थगित हो गया था। इस सीरीज में भारतीय टीम आगे थी।