IND vs AUS T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच खेला जा चूका है। सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छी नहीं रही, पहले मुकाबले में भारतीय टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया, लेकिन टीम की गेंदबाज़ी बहुत ही साधारण सी रही और ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। भारत को सीरीज (IND vs AUS T20) पर कब्ज़ा करने के लिए अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मैच की तैयारी में जुट गई है और पहले मैच मे मिली हार को देखते हुए यह पक्का दिखाई दे रहा है कि दूसरे मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे।
IND vs AUS T20 : दूसरा टी20 मैच नागपुर में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच नागपुर में खेला जाना है। भारतीय टीम के पास दूसरे मैच के लिए दो दिन का वक्त है, यह मैच 23 सितम्बर को खेला जायेगा। पहले टी20 की बात करें तो हम कह सकते है कि टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। हालाँकि कप्तान रोहित शर्मा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, मगर केएल राहुल इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में नज़र आये और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। आखिरी के ओवर में हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी भी देखने को मिली। इसका मतलब दूसरे मैच में टीम की बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।
पहले टी20 (IND vs AUS T20) में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं थे, टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि बुमराह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे दूसरे या तीसरे मैच में नज़र आएंगे। पहले मुकाबले में भारतीय टीम से जो तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमेश यादव खेले थे। तीनों ही जंगबाज़ों की जमकर धुलाई हुई और भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 52 रन दिए और एक भी विकेट नहीं मिला।
कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार से 19वां ओवर डलवाया और वे एक बार फिर पिटते हुए नज़र आये। उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन लुटाये, बात करें उमेश यादव की तो उन्होंने दो ओवर में ही 27 रन लुटा दिए लेकिन बाद में दो विकेट भी लिए। हर्षल पटेल भी इस मुकाबले में खूब पिटे और उन्होंने चार ओवर में 49 रन लूटकर एक भी विकेट नहीं लिया। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किस गेंदबाज को दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हैं।