IND vs AUS T20 : पिछले कुछ समय से टीम इंडिया रन्स को डिफेंड करने के मामले में अच्छा नहीं कर पा रही है। एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम स्कोर डिफेंड करने में नाकाम रही। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी ऐसा ही देखने को मिला। और इन सभी मैचों में एक बात जो कि हर का बड़ा कारण रही वह है भुवनेश्वर का 19वां ओवर डालना। इसी को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है।
पिछले कुछ मैचेस में भुवनेश्वर डेथ ओवरों में काफी स्ट्रगल करते दिखे और बहुत से रन भी लुटाए। मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 (IND vs AUS T20) मुकाबले में भी 19वें ओवर में भुवी ने 16 रन दिए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की। गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक ओस थी। हमने फील्डरों या गेंदबाजों को अपनी उंगलियों को सुखाने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करते नहीं देखा। यह कोई बहाना नहीं है। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह सच में चिंता का विषय है।”
IND vs AUS T20 : जब गेंद सौंपी तब रन लुटाये
उन्होंने आगे कहा, “भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहा है। उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 18 गेंद में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं। यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं। उसके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंद में 35 से 36 रन देगा। यह वास्तव में चिंता का विषय है।”
गावस्कर ने चिंता जताते हुए कहा कि भारत अच्छे स्कोर को डिफेंड करने में भी कामयाब नहीं हो पा रहा है। मगर उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह के वापस आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी में काफी सुधर आ जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बाद से टीम से बाहर हैं।
गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा, “हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि यह उन क्षेत्रों में से एक रहा है जहां भारत को नुकसान उठाना पड़ा है। वे अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम नहीं हैं। हो सकता है कि जब बुमराह आए तो यह पूरी तरह से अलग स्थिति हो क्योंकि वह टॉप ऑर्डर के विकेट चटकाता है। भारत को इस मैच में वह नहीं मिले क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने तेजतर्रार शुरुआत की। हालांकि यह केवल पहला मैच था। मत भूलिए कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन है। उनसे असाधारण चीजें करने की उम्मीद की जाती है।”