IND vs AUS : भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल वार्म अप मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत रही थी लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने आखिरी ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और यह जीत भारतीय खेमे में लाकर डाल दी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन हम 10 से 15 रन और बना सकते. यहां की पिच पर 8-9 रन एक ओवर में बनाना ठीक है. हमारे बल्लेबाजों को आखिरी ओवर तक टिके रहना था और सूर्यकुमार यादव ने इस पर ही काम किया. यहां पर खेलने के लिए बल्लेबाजों को स्मार्ट तरीका अपनाना पड़ता है. अगर हम गेंद को थोड़ा सा और हिट करते तो हमारे स्कोर और बढ़ सकता था. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी हमें सुधार करने की और जरूरत है.

IND vs AUS

IND vs AUS : शमी को लेकर किया खुलासा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारी टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन मैं चाहता हूं कि वह चीजों को साधारण रखें और डेक को हार्ड तरीके से हिट करे. हमारी तरफ से शानदार मुकाबला था और ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए हमारे ऊपर दबाव बनाया.

रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के बारे में कहा कि मैं लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इसलिए मैं उन्हें केवल एक ही ओवर देना चाहता था. मैं उनके सामने चुनौती पेश करना चाहता था और इसलिए उन्हें आखिरी ओवर दिया. उन्होंने इस दौरान अपना कमाल दिखाया जिसे सभी लोगों ने देखा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच (IND vs AUS) में शमी ने 20वां ओवर डाला था. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 4 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मोहम्मद शमी ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया जबकि एक को रन आउट करके पवेलियन भेजा. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *